अंतर्राष्ट्रीय
02-Aug-2025


न्यूयॉर्क,(ईएमएस)। सॉल्ट लेक सिटी से एम्स्टर्डम जा रही डेल्टा एयरलाइंस की एक फ्लाइट में बुधवार रात टर्बुलेंस के कारण अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में 25 यात्री घायल हो गए, जिनमें कई यात्रियों को गंभीर चोटें आईं। टर्बुलेंस इतना जोरदार था कि कई यात्री अपनी सीटों से उछलकर विमान की छत से टकराए और फिर जमीन पर गिर पड़े। घटना के बाद फ्लाइट को आपात स्थिति में मिनियापोलिस-सेंट पॉल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया। राहत और बचाव दलों ने घायल यात्रियों को अस्पतालों में भर्ती कराया। उड़ान के दौरान वायुमंडलीय विक्षोभ के कारण गंभीर चोटें लगना दुर्लभ मामला है, लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन के कारण ‘जेट स्ट्रीम’ में परिवर्तन होने के कारण इस तरह की घटनाएं आम हो सकती हैं। एयरबस ए-330-900 को बुधवार शाम करीब 7:45 बजे उतारा गया। हवाई अड्डे के अग्निशमन विभाग और चिकित्साकर्मियों ने विमान का मुआयना किया। एक यात्री ने बताया कि जिन लोगों ने सीट बेल्ट नहीं पहनी थी, वे केबिन में इधर-उधर टकराए। कई ‘कार्ट’ भी छत से टकराकर जमीन पर गिर गईं और लोग घायल हो गए। ऐसा कई बार हुआ, इसलिए यह वाकई डरावना था। डेल्टा ने बयान जारी कर कहा कि हम सभी आपातकालीन प्रतिक्रियाकर्ताओं के सहयोग के लिए आभारी हैं। बता दें मई 2024 में सिंगापुर एयरलाइन की एक उड़ान के वायुमंडलीय विक्षोभ की चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। यह कई दशकों में किसी प्रमुख एयरलाइन के विमान के विक्षोभ की चपेट में आने के कारण किसी व्यक्ति के मरने का पहला मामला था। सिराज/ईएमएस 02अगस्त25 ---------------------------------