अंतर्राष्ट्रीय
02-Aug-2025
...


वाशिंगटन (ईएमएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने एक ऐसी योजना पर काम कर रहे हैं, जो अमेरिकी नागरिकों को खुश कर सकती है। रिपोर्ट में बताया गया हैं कि जिस दिन भारतीय इम्‍पोर्ट्स पर 25 प्रतिशत अमेरिकी ट्रैरिफ लगाने का ऐलान किया, उसी दिन राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा कि वह टैरिफ का कुछ हिस्‍सा डिविडेंड के तौर पर नागरिकों तक पहुंचाने पर विचार कर सकते हैं। डिविडेंड का सीधा मतलब किसी भी कमाई का कुछ हिस्‍सा शेयरहोल्‍डर्स या अन्‍य लोगों में बांटना। यहां डिविडेंड का मतलब अमेरिका द्वारा हुए टैरिफ से कमाई में से कुछ पैसा लोगों में बांटना है। हालांकि अभी तक ट्रंप ने इसे लेकर ज्‍यादा कुछ शेयर नहीं किया है। ट्रंप टैरिफ ज्‍यादातर यूरोपीय संघ के सदस्‍य देशों और ब्रिटेन पर 15 प्रतिशत, जापान पर 10 प्रतिशत और साउथ कोरिया पर मात्र 5 प्रतिशत लगाया गया है। वहीं भारत पर अमेरिका ने 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है, इस 7 अगस्‍त को लागू कर सकते है। भारत के अलावा, ट्रंप ने कनाडा पर 35 प्रतिशत, ब्राजील पर 50 प्रतिशत, स्विट्जरलैंड पर 39 प्रतिशत और ताइवान पर 20 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। गौरतलब है कि इन देशों को लेकर ट्रंप ने एक ऑर्डर पर साइन भी किया है, जिसके तहत 69 देशों और यूरोपीय संघ से आने वाले सामानों पर नए इम्‍पोर्ट टैक्‍स लगाए गए हैं, जो 7 अगस्‍त से लागू हो सकते है। ऑर्डर के मुताबिक, सीरिया पर 41 प्रतिशत के साथ सबसे ज्‍यादा टैरिफ लगाने वालों में सबसे ऊपर है, उसके बाद लाओस और म्‍यांमार पर 40 प्रतिशत और इराक और सर्बिया पर 35 फीसदी टैरिफ लगाया है। चीन पर ट्रंप ने 145 फीसदी तक टैरिफ को बढ़ा दिया था, लेकिन फिर बातचीत आगे बढ़ी और दोनों देश एक दूसरे पर टैरिफ को कम करने पर राजी हो गए, लेकिन अभी तक इन दोनों के बीच में समझौता नहीं हो पाया है। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि वे एक अच्‍छे व्यापार समझौते पर विचार कर रहे हैं। अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने हाल ही में इसकी जानकारी दी है। आशीष दुबे / 02 अगस्त 2025