राज्य
04-Aug-2025
...


पटना, (ईएमएस)। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और आदिवासी नेता शिबू सोरेन के निधन पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन केवल झारखंड ही नहीं बल्कि पूरे भारत के दलित और आदिवासी समुदाय के एक बड़े चेहरे थे, जिन्होंने राजनीति में लंबे समय तक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लालू यादव ने कहा कि यह उनके लिए और देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। लालू यादव ने कहा कि उनका शिबू सोरेन के परिवार से पारिवारिक संबंध था और इस दुखद घटना से वे व्यक्तिगत रूप से भी आहत हैं। उन्होंने हेमंत सोरेन से संपर्क करने और परिवार को इस कठिन समय में समर्थन देने का आश्वासन दिया। उन्होंने शिबू सोरेन को एक महान राजनीतिक व्यक्तित्व और आदिवासी समाज के सशक्त नेतृत्वकर्ता के रूप में याद किया। उन्होंने शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। संतोष झा- ०४ अगस्त/२०२५/ईएमएस