रायपुर(ईएमएस)। सावन मास का आज अंतिम सोमवार है और इसी के साथ राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। रायपुर के बूढ़ातालाब स्थित बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर में सुबह भोर से ही जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। यहां महिलाओं, पुरुषों और कांवड़ियों की लंबी कतारें मंदिर परिसर में देखी जा रही हैं। मंदिर प्रांगण ‘बम-बम भोले’ के जयघोष से गूंज रहा है। भक्त अपनी मनोकामनाओं के साथ जल, दूध और बेलपत्र अर्पित कर शिव का आशीर्वाद ले रहे हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ के प्रयागराज कहे जाने वाले राजिम के त्रिवेणी संगम पर स्थित कुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर में भी भक्तों की भीड़ चरम पर है। यहां बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी शिव भक्ति में लीन हैं। कांवड़ यात्रा के तहत दूर-दराज से श्रद्धालु यहां पहुंचकर जलाभिषेक कर रहे हैं। मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। हर जगह पुलिस बल की तैनाती, बैरिकेडिंग और स्वास्थ्य सहायता दल मौजूद हैं ताकि कोई अव्यवस्था न हो। सावन के इस अंतिम सोमवार को प्रदेशभर में शिवालयों में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)04 अगस्त 2025