भोपाल(ईएमएस)। छोला मंदिर थाना इलाके में स्थित भानपुर ब्रिज पर दो बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी सवार युवक का मोबाइल झपट लिया। युवक लालघाटी से बिजली नगर कॉलोनी स्थित अपने घर जा रहा था, उसने अपना मोबाइल शर्ट की जेब में रखा हुआ था। आरोपी घटना के बाद फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, यशवंत शर्मा (45), बिजली नगर कॉलोनी रायसेन रोड पर रहते है, और निजी कंपनी में आनलाइन काम करते है। काम के सिलसिले में यशवंत शनिवार रात लालघाटी गए थे। वहां से घर लौटते समय करीब 9 बजे भानपुर ब्रिज से गुजर रहे थे, इसी बीच दो बाइक सवार बदमाशों ने उनका पीछा किया। पास आने पर एक बदमाश ने उनकी शर्ट के जेब में रखा हुआ मोबाइल झपटकर फरार हो गया। वारदात के तुरंत बाद वह थाने पहुंचे और मामले की शिकायत कर दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के आसापास सीसीटीवी नहीं लगे है, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जुनेद / 4 अगस्त