क्षेत्रीय
04-Aug-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। पिपलानी इलाके में स्थित हथाईखेड़ा डैम में एक युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक अपने दोस्त के साथ मछली पकड़ने गया था, दोनों पानी में उतरकर एक किनारे से दूसरे किनारे जा रहे थे, इसी बीच गहराई का अंदाज़ा न होने पर वह डूबने लगे, दोस्त तेरकर पानी से बाहर आ गया, जबकि युवक पानी में समा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखारों की मदद से उसका शव बाहर निकाल लिया। पुलिस के अनुसार, मनोज शमशेरिया पुत्र बसंत (24), 40 क्वार्टर बस्ती पिपलानी में रहता था। वह नगर निगम में सफाई ठेकेदार था। बीती दोपहर वह अपने पड़ोस में रहने वाले रितिक शमशेरिया के साथ मछली पकड़ने बस्ती के दूसरी ओर हथाईखेड़ा डैम के किनारे गया था। वहां और भी लोग मछली पकड़ रहे थे। इस बीच मनोज व रितिक पानी में उतरकर एक किनारे से डैम के दूसरे किनारे की ओर जाने लगे। इसी बीच अचानक गहरा पानी आ गया। जिससे दोनों डूबने लगे, रितिक को तैरना आता था, वह तैरकर पानी से बाहर आ गया, मनोज को अच्छा तैरना नहीं आता था, वह गहरे पानी में डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नगर निगम के गोताखारों की मदद से उसे बाहर निकालकर मर्ग कायम कर शव को पीएम के बात परिवार वालों को सोपते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है। जुनेद / 4 अगस्त