राज्य
04-Aug-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। मप्र विधानसभा के मानसून सत्र के आज 6वें दिन विधायक आरिफ मसूद के कालेज को लेकर हंगामा हुआ। प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मामले को उठाते हुए कहा कि शिक्षा विभाग में फर्जी सॉल्वेंसी के माध्यम से कारोबार किए जा रहे हैं। 2010 में इसको लेकर हुई जांच में अब तक जांच प्रतिवेदन नहीं आया है। इसके जवाब में उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि अपर कलेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर से साल्वेंसी जारी करने का मामला सामने आने के बाद इस मामले में जांच बताई गई और कार्रवाई की गई। जिस रजिस्ट्री के नाम पर सॉल्वेंसी जारी की गई थी वह रजिस्ट्री ही फर्जी निकली है। इसके आधार पर 2025 में उस महाविद्यालय की मान्यता समाप्त कर दी गई है। उसमें एफआईआर भी कराई जाएगी। इसी बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोंकझोंक हुई और हंगामा भी हुआ लेकिन विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने मामले को शांत कर दिया। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भोपाल विधायक आरिफ मसूद के कॉलेज की रद्द की गई मान्यता को लेकर कहा कि पहले उच्च शिक्षा विभाग ने अनुमति जारी की, फिर अनुचित तरीके से उसे रद्द कर दिया गया। उच्च शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने कॉलेज की जमीन की रजिस्ट्री फर्जी बताकर एफआईआर कराने का ऐलान किया। विधानसभा में जवाब देते हुए उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि कॉलेज की अनुमति जमीन की फर्जी रजिस्ट्री के कारण रद्द की गई है। फर्जी रजिस्ट्री के आधार पर सॉल्वेंसी बनाई गई थी। जांच में धोखाधड़ी का खुलासा हुआ है और इस मामले में अब एफआईआर दर्ज की जाएगी। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस मुद्दे की गंभीरता पर जोर देते हुए कहा कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कॉलेज चलाया जा रहा था। उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसे कॉलेज में किस तरह की उच्च शिक्षा दी जा रही होगी और ऐसे कार्यों को संरक्षण नहीं दिया जाना चाहिए। मान्यता वापस लेने की वजह भोपाल में संचालित इंदिरा प्रियदर्शिनी कॉलेज को मई 2025 में अस्थायी मान्यता दी गई थी, लेकिन विभाग की जांच में सामने आया कि कॉलेज द्वारा जरूरी दस्तावेज और शर्तें पूरी नहीं की गई थीं। साथ ही, निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएं भी पाई गईं। इन्हीं आधारों पर सत्र 2025-26 की अंतरिम मान्यता उच्च शिक्षा विभाग ने वापस ले ली थी। यह कॉलेज भोपाल मध्य क्षेत्र से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का है। वीरेंद्र/ईएमएस/04अगस्त2025