राज्य
04-Aug-2025
...


- फिल्म प्रोड्यूसर, मॉडल और कथित वाइस चेयरमैन के खिलाफ एफआइआर दर्ज भोपाल (ईएमएस)। बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान के बेहद लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में एंट्री दिलाने का देकर राजधानी भोपाल के प्रसिद्ध स्किन स्पेशलिस्ट डॉ. अभिनीत गुप्ता से 10 लाख रुपये की ठगी किये जाने का चौकांने वाला मामला सामने आया है। डॉ. अभिनीत गुप्ता डर्मेटोलॉजिस्ट (त्वचा रोग विशेषज्ञ) के साथ ठगी के मामले में मुंबई के मुख्य आरोपी कारण सिंह, फिल्म प्रोड्यूसर सोनू कुंतल और मॉडल प्रियंका बनर्जी जैसै हाई-प्रोफाइल लोगों के नाम सामने आए हैं। डॉक्टर की शिकायत की जॉच के बाद भोपाल की चुनाभट्टी पुलिस ने फिल्म प्रोड्यूसर, मॉडल और कथित वाइस चेयरमैन के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज की है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फ्रेंड्स सोसायटी चुना भट्टी में रहने वाले डॉ. अभिनीत गुप्ता (36) डर्मेटोलॉजिस्ट (त्वचा रोग विशेषज्ञ) हैं। उन्होनें लिखित शिकायती आवेदन देते हुए बताया की उनकी कोलार रोड पर पॉइजन एंटी एजिंग स्किन नाम से क्लिनिक है। तीन साल पहले अंधेरी वेस्ट मुंबई निवासी करण सिंह उर्फ प्रिंस नाम का व्यक्ति इवेंट कंपनी का डॉरेक्टर है। उसने अक्टूबर 2022 में उन्हें सलमान खॉन द्वारा होस्ट किये जाने वाले फेमस टीवी सीरियल बिग बॉस सीजन में इंट्री कराने की बात कही थी। बातचीत के दौरान उसने कहा की वह अपने संबधो का उपयोग कर उन्हें बेकडोर इंट्री दिला देगा। उसकी बात पर करण सिंह राजी हो गए। फरियादी डॉक्टर ने पुलिस को बताया की आरोपियों में कारण सिंह, फिल्म प्रोड्यूसर सोनू कुंतल और मॉडल प्रियंका बनर्जी शामिल हैं, जिन्होंने डॉ. गुप्ता को बिग बॉस की मेकिंग कंपनी एंडेमॉल के कथित वाइस चेयरमैन हरीश शाह से मुलाकात करवाई। यह मुलाकात मुंबई में हुई थी। इसके बाद 3 अक्टूबर 2022 से 5 जुलाई 2023 के बीच फरियादी से शो की एंट्री, कास्टिंग टीम से मीटिंग और तैयारी के नाम पर रकम मांगी गई। इस झांसे में आकर डॉ. गुप्ता ने शुरुआत में बतौर एडवांस 10 लाख रुपये का भुगतान कर दिया। डॉ. गुप्ता ने कई बार में 10 लाख रुपये ट्रांसफर किए। इसके बाद उन्हें भरोसा दिलाया गया कि जल्द ही बिग बॉस की टीम से उनके पास कॉल आएगा। उनकी एक्टिंग प्रोफाइल मांगी गई, ऑडिशन की बात हुई, लेकिन इसके बाद शो में उनकी एंट्री को लेकर कोई प्रोसेस नहीं हुआ। जब बिग बॉस में एंट्री नहीं हुई, तो आरोपियों ने डॉ. गुप्ता को अन्य रियलिटी शो में एंट्री दिलाने का वादा किया। इस तरह वे डॉक्टर को लगातार झांसे में रखते रहे। तीन साल तक इंतजार करने के बाद भी जब किसी रियलिटी शो में शामिल नहीं किया गया तब डॉ. गुप्ता को अपने साथ ठगी का अहसास हुआ। इस पर उन्होंने करण सिंह से बातचीत कर अपना पैसा वापस लौटाने को कहा तब उसने बहानेबाजी करते हुए टाल मटोल की और बाद में उनका फोन उठाना भी बंद कर दिया। जुलाई 2023 तक उन्होंने अपना पैसा वापस लेने के लिए काफी कोशिश की लेकिन जब आरोपी ने वापस नहीं किया तब परेशान डॉक्टर ने चुना भट्टी थाना पुलिस में लिखित शिकायत कर दी। डॉ. अभिनीत गुप्ता के आवेदन की जॉच के आधार पर चुनाभट्टी पुलिस ने कारण सिंह, सोनू कुंतल, प्रियंका बनर्जी और हरीश शाह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि यह एक योजनाबद्ध तरीके के की गई ठगी थी, जिसमें आरोपियो ने डॉक्टर को अपने जाल में फंसाया था। मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है, और जल्द ही पुलिस पार्टी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मुंबई रवाना की जायेगी। जुनेद / 4 अगस्त