राज्य
04-Aug-2025
...


- एक फरार आरोपी हैदराबाद एयरपोर्ट से पकड़ाया, भोपाल लेकर आई पुलिस, जेल भेजा भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल में स्थित आरकेडीएफ कॉलेज में सात साल पहले एजुकेशन वीजा पर आए दस नाईजीरियन घुसपैठियों को देश की एजेंसियां लगातार तलाश कर रही है, हालांकि वह हाथ नहीं लग सके है। लेकिन एक फरार आरोपी को हैदराबाद एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया या है। सूचना मिलने पर भोपाल पुलिस उसे लेकर आई है। उससे दो दिनों तक की गई पूछताछ के बाद जेल पहुंचा दिया गया है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार 28 जुलाई, 2020 को इंटेलीजेंस की रिपोर्ट के आधार पर कोहेफिजा थाना पुलिस ने आरोपी पीटर जोबाटा, हेरीसन एटेटे, स्टेन ओटेमस, एबेल जेरी ओजे, हिनोमन, ओसामुमेव गायस, एमानुएल ओखुया, हेनरी एसीटी, हेनरी केम, प्लासिड महाक्वे, एमीदायो जोसेफ, कोलिंस, किंग्सली, ओबिन्ना और गॉडविन के खिलाफ जालसाजी का प्रकरण दर्ज किया था। सभी आरोपी भारत में पढ़ाई करने के लिए एजुकेशन वीजा पर 2018 में आए थे। आरोपियों ने आरकेडीएफ कॉलेज में एडमिशन लिया था। वीजा समाप्त होने के बाद भोपाल में स्थित इंटेलीजेंस विभाग में वीजा रिन्यू कराने आवेदन के साथ जानकारियां दी थी, जब यह जानकारी भोपाल पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों से तस्दीक कराई तो वह फर्जी निकली। इस आधार पर सभी के खिलाफ जालसाजी, दस्तावेजों की कूटरचना, कूटरचित दस्तावेजों का इस्तेमाल और विदेशी अधिनियम की धाराओं के उल्लंघन की एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने तकनीकी पड़ताल करते हुए आरोपियो के मोबाइल कॉल डिटेल से उनका सुराग लगाने की कोशिश शुरु की। छानबीन में पता चला की फरार आरोपियों में से दो आरोपी अमृतसर एयरपोर्ट के रास्ते अपने देश वापस लौट गए। वहीं कोहेफिजा पुलिस ने 2021 में दो आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों में शामिल स्टेन ओटेमस और हेनरी केम केही अब भारत में नहीं हैं। लेकिन, दस आरोपी तभी से फरार चल रहे हैं। अब आरोपी कोलिंस पिता ओन्हेनी को हैदराबाद एयरपोर्ट से पकड़ा गया है। उसे हिरासत में लेने के बाद भोपाल पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस उसे भोपाल लेकर आई और दो दिनों की रिमांड के बाद शनिवार को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया। जुनेद / 4 अगस्त