क्षेत्रीय
04-Aug-2025
...


वाराणसी (ईएमएस)। पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध व प्रभारी निरीक्षक थाना चौक के नेतृत्व में थाना चौक पुलिस टीम द्वारा 03 अगस्त, 2025 को थाना चौक कमि0 वाराणसी से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त यासीन खान पुत्र आफताब अहमद पता CK 50/25 हाकाक टोला थाना चौक जनपद वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष को एक बैंग में पीली धातु व सफेद धातु के गहने व 01 अदद मोबाइल, भारतीय करेंसी व विदेशी करेंसी, विभिन्न धातु के सिक्के के साथ 03अगस्त, 2025 को स्थान-बेनिया बाग कूड़ा खाना के पास से गिरफ्तार किया गया तथा बीएनएस थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्त क्रमशः . बाउलदास पुत्र देबू बाउलदास निवासी ग्राम मेघसर पो0 मेघसर थाना दादपुर जिला हुगली पश्चिम बंगाल उम्र करीब 30 वर्ष. तथा प्रसेनजित साहा उर्फ लालटू पुत्र स्व0 कनयलाल साहा निवासी 159/2 राज्यधरपुर मलिकपाड़ा सेरामपुर थाना सेरामपुर जिला हुगली पश्चिम बंगाल उम्र करीब 34 वर्ष को एक पीली धातु कुल वजन 8.810 ग्राम (टुकड़ा) व नगद 11,710 रुपये के साथ 03 अगस्त,2025 स्थान बेनियाबाग पार्क से गिरफ्तार किया गया। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। डॉ नरसिंह राम/ईएमएस/04/08/2025