गुना (ईएमएस) ।नगर पालिका अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता ने हाल ही में हुई अतिवृष्टि और बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई शहर की आधारभूत संरचनाओं को सुधारने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से 10 करोड़ 5 लाख रुपए की मांग की है। श्रीमती गुप्ता ने इस आशय का मांग पत्र सौंपते हुए बताया कि नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 01 से लेकर 37 तक कई स्थानों पर पुल, पुलिया, सडक़ें और नालियों को व्यापक क्षति पहुंची है। इसके अलावा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव से पेयजल आपूर्ति लाइनें भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिनकी मरम्मत आवश्यक है। मांग पत्र में बताया गया है कि कोल्हूपुरा (वार्ड क्रमांक 1, 5, 6) में पुलिया निर्माण हेतु 1.50 करोड़ रुपए, पनरिया और ईदगाहबाड़ी (वार्ड 7 से 12) में पुल निर्माण के लिए 0.80 करोड़ रुपए, शिव कॉलोनी (वार्ड 29-30) में पुलिया हेतु 0.40 करोड़ रुपए तथा नेशन पब्लिक स्कूल घोसीपुरा क्षेत्र (वार्ड 26-27-28) में पुलिया निर्माण के लिए 0.35 करोड़ रुपए की आवश्यकता है। इसी प्रकार पटेल नगर (वार्ड 31-32-33) की पुलिया हेतु 0.50 करोड़ और रसीद कॉलोनी (वार्ड 24-25-29) में नाला निर्माण के लिए 1.50 करोड़ रुपए की मांग की गई है। नगरपालिका ने यह भी बताया कि रिलायंस पेट्रोल पंप से जज्जी बस स्टैंड तक की सडक़ पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिसे डामरीकरण कर पुनर्निर्मित करने के लिए 3.50 करोड़ रुपए की दरकार है। साथ ही श्रीराम मुक्तिधाम, बूढ़े बालाजी मुक्तिधाम और कैंट मुक्तिधाम के पुनर्निर्माण हेतु 1.00 करोड़ रुपए की मांग की गई है। पेयजल आपूर्ति हेतु पटेल नगर, श्रीराम कॉलोनी, विंध्याचल कॉलोनी एवं रसीद कॉलोनी में जलभराव के कारण 450 एमएम और 300 एमएम पाइप क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिनके सुधार के लिए 0.50 करोड़ रुपए की आवश्यकता बताई गई है। श्रीमती गुप्ता ने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि भारी बारिश और बाढ़ से शहरी क्षेत्र के निवासियों को आर्थिक रूप से भारी नुकसान उठाना पड़ा है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री और सिंधिया से शहरी क्षतिपूर्ति के अंतर्गत मुआवजा दिलाने की भी मांग की। इस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने शीघ्र सर्वे पूर्ण कराकर पीडि़तों को मुआवजा दिलाने की सहमति व्यक्त की है। सीताराम नाटानी/ईएमएस/04अगस्त2025