- स्कूल मेजिक भी आई आग की चपेट में - अज्ञात के खिलाफ आगजनी का मामला दर्ज, सीसीटीवी में कैद हुआ संदिग्ध भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के तलैया थाना इलाके के कमला पार्क इलाके में आधी रात को उस समय हड़कंप मच गया जब यहॉ ढेरपुरा स्थित संजीवनी क्लिनिक के सामने खड़ी दो कारे अचानक आग की चपेट में आकर जल उठी। आग की चपेट में पास खड़ी एक स्कूल मेजिक वेन भी आ गई। दोनो कारें चाचा-भतीजे की थी। आरोप है की किसी ने उनकी कारो में जानबूझकर तेल डालकर आग लगाई है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जॉच में पास लगे सीसीटीवी में एक संदिग्ध नजर आया है, जिसकी पहचान के प्रयास पुलिस कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार ओसामा अली (43) ने बताया की वह जिम ट्रेनर हैं। उन्होंने अपनी सेंट्रो कार रविवार रात करीब 12 बजे घर के सामने संजीवनी क्लिनिक के सामने रोड के किनारे पार्क की थी। वहीं, उनके भतीजे साईम अली (35) ने भी अपनी कार शाम 8 बजे उनकी कार के पास ही खड़ी की थी। अपनी शिकायत में फरियादी ने बताया की रात करीब 3 बजे किसी अज्ञात आरोपी ने पहले दोनों गाड़ियों पर कोई ज्वलनशील पदार्थ डाला और फिर आग लगा दी। उनकी कारो के पास खड़ी एक अन्य स्कूल मेजिक वाहन भी आग की चपेट में आई है। आग की लपटें उठती देख आसपास के लोगो की नींद खुली और इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। बाद में आग पर काबू पा लिया गया, आगजनी की घटना में ओसामा अली की कार में करीब 80 हजार रुपए और साईम अली की कार में लगभग 90 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किये। फुटेज में एक युवक हाथ में कोई सामान लिए गाड़ियों के पास आता हुआ और कारो में आग लगाने के बाद भागता हुआ दिखाई दे रहा है। जॉच टीम फुटेज के आधार पर संदिग्ध युवक की पहचान जुटा रही है, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया जाएगा। आरेापी की पकड़ में आने के बाद उससे पूछताछ की जायेगी, जिसके बाद ही आगजनी का कारण सामने आ सकेगा। जुनेद / 4 अगस्त