:: ₹1700 करोड़ के कैपेक्स प्लान की घोषणा :: इंदौर (ईएमएस)। शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड ने 30 जून 2025 को समाप्त हुई वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही के लिए मजबूत वित्तीय परिणाम जारी किए हैं। कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 10% बढ़कर ₹622.5 करोड़ हो गया, जबकि शुद्ध लाभ (PAT) ₹96.8 करोड़ रहा, जो 4.5% की वृद्धि दर्शाता है। कंपनी के चेयरमैन दिनेश पाटीदार ने कहा, हमारी मजबूत शुरुआत सोलर पंप सेगमेंट में बेहतरीन निष्पादन और निर्यात वृद्धि से प्रेरित है। हम पीएम-कुसुम योजना में लगभग 25% बाजार हिस्सेदारी के साथ अग्रणी बने हुए हैं और 1 अगस्त 2025 तक हमारी ऑर्डर बुक लगभग ₹1350 करोड़ की रही है। उन्होंने बताया कि पिछले चार वर्षों में निर्यात कारोबार लगभग 25% की दर से बढ़ रहा है और कंपनी को यह गति बनाए रखने का पूरा भरोसा है। भविष्य की वृद्धि के लिए, शक्ति पंप्स ने एक महत्वाकांक्षी ₹1700 करोड़ के कैपेक्स (पूंजीगत व्यय) प्लान की घोषणा की है। इस योजना के तहत कंपनी अपनी पंप और मोटर की क्षमता को दोगुना करेगी, ईवी मोटर और चार्जर की सुविधा स्थापित करेगी, और मध्यप्रदेश के पीथमपुर में 2.2 गीगावॉट का सोलर सेल और पीवी मॉड्यूल प्लांट लगाएगी। कंपनी ने इसके लिए QIP के जरिए ₹292.6 करोड़ सफलतापूर्वक जुटाए हैं। पाटीदार ने कहा, हम वित्तीय वर्ष 2026 में 25–30% राजस्व वृद्धि देने के लिए प्रतिबद्ध हैं और हमारा स्वच्छ ऊर्जा पर रणनीतिक फोकस हमें दीर्घकालिक मूल्य निर्माण के लिए मजबूत स्थिति में रखता है। कंपनी की दीर्घकालिक क्रेडिट रेटिंग को भी अपग्रेड किया गया है, जो उसकी वित्तीय स्थिरता को दर्शाता है। प्रकाश/4 अगस्त 2025