व्यापार
04-Aug-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। दादाजी धाम मंदिर रायसेन रोड पटेल नगर भोपाल में सावन मास भगवान शिव के प्रिय दिन अंतिम सोमवार को प्रदोष काल में सांय 5 बजे से पंडित राजेंद्र पलिया द्वारा विधि विधान से सामूहिक रुद्राभिषेक , पूजन, भजन कीर्तन,सभी भक्तों ने मंगल कामना राष्ट्र हित में करा गया गया। उपस्थित होकर सभी भक्तों ने पुण्य लाभ अर्जित किया। भगवान के दर्शन के लिए देर रात्रि आते रहे। हरि प्रसाद पाल / 04 अगस्त, 2025