व्यापार
भोपाल(ईएमएस)। महापौर श्रीमती मालती राय बिरला मंदिर में आयोजित संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा में सम्मिलित हुई और पूजा अर्चना कर धर्मलाभ लिया। इस अवसर पर महापौर परिषद के सदस्य आर.के.सिंह बघेल, आयोजन समिति के पदाधिकारीगण एवं बड़ी सख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित थे। महापौर श्रीमती मालती राय सोमवार को बिरला मंदिर में आयोजित सात दिवसीय संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा में सम्मिलित हुई। महापौर श्रीमती राय ने पुष्पमाला अर्पितकर व्यासपीठ की पूजा अर्चना कर कथा का श्रवण किया। महापौर श्रीमती राय ने इस श्रावण मास में श्रीमद् भागवत कथा आयोजित करने के लिए आयोजन समिति को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दीं। हरि प्रसाद पाल / 04 अगस्त, 2025