आग की चपेट में आने से 870 से ज्यादा इमारतें खतरे में, हेलीकॉप्टरों की ली मदद लॉस एंजिल्स,(ईएमएस)। मध्य कैलिफोर्निया के जंगल में लगी आग ने अब तक 82,000 एकड़ से ज्यादा इलाके को अपनी चपेट में ले लिया है। यह आग अब भयानक रूप ले चुकी है और सैकड़ों इमारतों को इससे खतरा बना हुआ है। अग्नि सुरक्षा विभाग के मुताबिक ‘गिफोर्ड फायर’ नाम का यह जंगल में आग शुक्रवार दोपहर उस समय भड़क गई, जब कैलिफोर्निया हाईवे के पास चार अलग-अलग जगहों पर आग लग गई थी और उसने एक विकराल रूप ले लिया। यह आग अब सैन लुइस ओबिस्पो और सांता बारबरा काउंटी में सांता लूसिया रोड के पास फैल गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि आग की चपेट में आने से 870 से ज्यादा इमारतें खतरे में हैं। मंगलवार सुबह तक इस आग पर सिर्फ 7 फीसदी ही काबू पाया जा सका था। आग की वजह से सांता बारबरा और सैन लुइस ओबिस्पो के लोगों को अपने घर खाली करने का आदेश दिया गया है। अमेरिकी वन सेवा के अधिकारियों ने चेतावनी दी कि आग के अनियमित फैलाव के कारण लोगों को अपने इलाके की बदलती स्थिति पर ध्यान रखना चाहिए। रिपोर्ट में अधिकारियों ने बताया कि इलाके में गर्मी और सूखा मौसम बुधवार से सप्ताह के अंत तक बना रह सकता है, इसलिए आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मी उत्तर और दक्षिण दिशा में लगातार प्रयास करते रहेंगे। आग बुझाने के लिए 1900 से ज्यादा दमकलकर्मी तैनात हैं। इसके अलावा 40 हैंड क्रू, 115 फायर इंजन, 23 बुलडोज़र और 30 पानी के टैंकर लगाए गए हैं। इन्हें हवाई टैंकरों और हेलीकॉप्टरों की मदद भी मिल रही है। सांता बारबरा काउंटी अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आग ऊंची और खड़ी ढलानों पर फैल रही है और इससे बहुत ज्यादा धुआं उठ रहा है। उन्होंने कहा कि आग का ज्यादातर हिस्सा ऐसे दुर्गम इलाकों में है, जहां बुलडोज़र भी नहीं पहुंच सकते। उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए अब विमानों की मदद ली जा रही है। राष्ट्रीय मौसम विभाग ने बताया कि जंगल की आग से उठने वाला धुआं स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है और इसके दक्षिण और पूर्व की ओर फैलने की आशंका है। सिराज/ईएमएस 06अगस्त25 ------------------------------------