शिमला,(ईएमएस)। हिमाचल प्रदेश में जारी भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। किन्नर कैलाश यात्रा पर गए 2 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। मौत के असल कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। इनकी अभी पहचान भी नहीं हो पाई। किन्नौर जिला प्रशासन ने एहतियातन यात्रा को स्थगित किया है। वहीं चंडीगढ़-मनाली फोरलेन दवाड़ा, कालका-शिमला सड़क चक्की मोड़ और पठानकोट-कांगड़ा हाईवे पर भूस्खलन के कारण यातायात बंद है। पूरे प्रदेश में 617 से ज्यादा सड़कें बंद है। हालात को देखकर शिमला, मंडी व कुल्लू जिलों के सात सब डिवीजन और पूरे सोलन जिले में सभी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। बद्दी के मानपुरा के मानकपुर में ढेला पंचायत व दवनी औद्योगिक क्षेत्र को जोड़ने वाला पुल सुबह तेज बारिश से टूट गया। कुल्लू के निरमंड उपमंडल के उर्टू में नाले का जलस्तर बढ़ने और लैंडस्लाइड से पांच गाड़ियां दब गई। यहां पर 6 से 7 दुकानों को भी नुकसान हुआ है। शिमला के टुटू में भी लैंडस्लाइड की चपेट में आने से 4 गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। सुबह छोटा शिमला सचिवालय के पास एक चलती बस पर पेड़ गिर गया, लेकिन सौभाग्य से पेड़ का आधा हिस्सा केबल लाइन पर रुक गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। उधर, सतलुज नदी पर बने कोल-डैम से आज सुबह 6:30 बजे फिर से पानी छोड़ा गया है, जिससे जलस्तर बढ़ने पर पंजाब में अलर्ट जारी किया गया है। आशीष दुबे / 06 अगस्त 2025