राष्ट्रीय
06-Aug-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त को देशवासियों को नई सौगात देंगे। पीएम तीन नई वंदे भारत राष्ट्र को समर्पित करेंगे। ये ट्रेनें अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा, बेलगावी से बेंगलुरु और नागपुर के अजनी से पुणे के बीच चलेंगी। वंदे भारत एक्सप्रेस के चलने से इस रूट पर यात्रियों को सुगम और सुविधाजनक यात्रा का लाभ होगा। अब तक देश में कुल 144 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। तीन जोड़ी नई वंदे भारत ट्रेन चलने से अब देश भर में कुल वंदे भारत एक्सप्रेस की संख्या 150 हो जाएगी। पीएम मोदी वीसी के जरिए तीनों ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। सुबोध\०६\०८\२०२५