श्योपुर (ईएमएस)। कूनो नेशनल पार्क की सीमा लांघकर दो चीतों ने बुधवार सुबह कराहल जनपद की ग्राम पंचायत जाखदा के ग्राम हसनपुर में दहशत फैला दी। दोनों चीते खेतों के रास्ते होते हुए सीधे आबादी क्षेत्र में दाखिल हो गए और पप्पू पटेलिया के घर के सामने बाड़े में बंधे एक बछड़े पर हमला कर दिया। यह घटना तब हुई जब अधिकांश ग्रामीण अपने दैनिक कार्यों में व्यस्त थे, लेकिन अचानक चीख-पुकार और जानवरों की हलचल ने गांव में हडक़ंप मचा दिया। चीतों का यह हमला इतना अचानक और भयावह था कि बछड़े के पास रस्सी से बंधी उसकी मां गाय कुछ नहीं कर सकी। वह बेबस होकर यह मंजर देखती रही, जिससे ग्रामीण भावुक और विचलित हो उठे। पीडि़त को मुआवजा कूनो सीसीएफ उत्तम कुमार शर्मा ने बताया की जिस ग्रामीण के बछड़े का शिकार किया है उसे मुआवजा मिलेगा। इसके साथ ही कूनो की मॉनिटरिंग टीम ने दोनों चीतों को ट्रैक कर गांव से बाहर खदेड़ दिया है। विनोद/ ईएमएस / 06/08/2025