व्यापार
07-Aug-2025
...


ट्रंप सरकार की टैरिफ धमकी रही बेअसर मुम्बई (ईएममएस)। भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को बढ़त पर बंद हुआ। बाजार में ये बढ़त एशियाई बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बाद भी खरीदारी हावी रहने से आई है। बाजार पर अमेरिका की डोनाल्ट ट्रंप सरकार के 50 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा से भी कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ा। दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स अंत में 79.27 अंक बढ़कर 80,623.26 पर बंद हुआ। वहीं इसी प्रकार 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी अंत में 21.95 अंक ऊपर आकर 24,596 पर बंद हुआ। बाजार जानकारों के अनुसार वीकली एक्सपायरी के बीच घरेलू शेयर बाज़ारों ने दिन के निचले स्तरों से तेज़ी से रिकवरी की जिससे बाजार में ये बढ़त रही। अमेरिकी टैरिफ़ में भारी बढ़ोतरी के बाद व्यापक बिकवाली ने शुरुआत में कारोबार पर दबाव बनाया था पर ट्रम्प की रुस और यूक्रेन से संभावित शांति वार्ता की खबरों से व्यापार पर बाजार की धारणा मजबूत हुई । इससे ऑटो, फार्मा, मेटल और एनर्जी क्षेत्रों में मज़बूत आई। जिससे बाजार शुरुआत नुकसान से उबर पाया। आज सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा के शेयर सबसे ज्यादा 2 फीसदी से अधिक बढ़कर बंद हुए। वहीं एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, मारुति, टाटा स्टील और बजाज फाइनेंस के शेयर ऊपर आये। वहीं दूसरी ओर अदाणी पोर्ट्स 1.55 फीसदी गिरकर बंद हुआ। इसके अलावा ट्रेंट, टाटा मोटर्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, कोटक बैंक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में गिरावट रही। इसके अलावा सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.87 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। निफ़्टी फार्मा में 0.75 फीसदी की बढ़त देखी गई। इसके अलावा निफ्टी ऑटो इंडेक्स 0.25 फीसदी की बढ़त रही। 16 में से 14 सेक्टर लाभ में रहे। निफ्टी रियल्टी और तेल एवं गैस में क्रमशः 0.13 फीसदी और 0.19 फीसदी की गिरावट रही। इससे पहले आज सुबह बाजार आज सुबह ‎गिरावट के साथ खुले। सुबह की शुरुआत में सेंसेक्स 230 अंक की गिरावट के साथ 80,313 और निफ्टी 73 अंक की कमजोरी के साथ 24,501 पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार में व्यापक स्तर पर बिकवाली का दबाव देखा जा रहा है। शुरुआती कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,671 शेयर लाल निशान में, 548 शेयर हरे निशान में और 83 शेयरों में बिना किसी बदलाव के कारोबार हो रहा था। गिरावट का अधिक दबाव ऑटो और एनर्जी शेयरों में देखा जा रहा है। दोनों ही इंडेक्स 0.50 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। ट्रंप की ओर से भारतीय निर्यात पर टैरिफ को बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया है, जो कि पहले 25 प्रतिशत था। आज एशिया के ज्यादातर बाजार हरे निशान में थे। टोक्यो, शंघाई, हांगकांग, बैंकॉक और सोल तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं अमेरिकी बाजार बुधवार को हरे निशान में बंद हुए थे। गिरजा/ईएमएस 07 अगस्त 2025