बैठक में शामिल हुए विभिन्न उद्योगिग इकाईयों के प्रतिनिधि हरिद्वार (ईएमएस)। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीडीओ ने महाप्रबंधक उद्योग एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जनपद में विभिन्न उद्योगिग इकाईयों,फार्मों एवं संस्थाओं द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों एवं प्रोडक्टों का सही डाटा कलेक्ट करते हुए तैयार करे,इसके साथ ही उन उत्पादों एवं प्रोडक्टों को प्रोत्साहित करने के लिए उचित निर्यात के लिए सही कार्ययोजना तैयार करते हुए सभी के सुझाव भी लिए जाए। उन्होंने जनपद में निर्यात की संभावना एवं संवर्धन पर किसी उद्यान के क्षे= में निर्यात की संभावना क्राफ्ट ध्प्राचीन वस्तु के क्षे= में आयुष एवं फूड सेक्टर में निर्यात की संभावना पर विस्तार से चर्चा के गई। उन्होंने उद्यान, कृषि,डेयरी आदि द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों के संबंध में डाटा एक माह के अंदर विस्तृत अकड़ा उपलब्ध करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो भी प्रोडक्शन हो रहा है उसके लिए ट्रेनरों को प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए,ताकि उनके द्वारा संबंधितों को उचित प्रशिक्षण दिया जाए। इस अवसर पर उप निदेशक एफआईओ मनीष झा ने निर्यात कार्य हेतु किए जा रहे कार्यों एवं योजनाओं का प्रस्तुतिकरण किए गया। उन्होंने एफईआईओ के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि 45 देशों में और 50 से अधिक अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों का आयोजन करना, दुनियाभर के देशों एवं क्षेत्रें के साथ वर्चुअल बैठके और व्यापार मेले का आयोजन करने के साथ ही एफईआईओ द्वारा विकसित डिजिटल मंच भारतीय निर्यातकों और अंतराष्ट्रीय निर्यातकों का जोड़ने का माध्यम आदि पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुति करण दिया गया। महाप्रबंधक जिला उद्योग उत्तम कुमार तिवारी ने जनपद में निर्यात की संभावना प्रोत्साहन के कार्ययोजना के संबंध में स्लाइड शो के माध्यम से प्रस्तुतिकरण दिया गया। बैठक में मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भण्डारी,जिल पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल,एलडीएम दिनेश कुमार गुप्ता, परियोजना अधिकारी ग्राम उत्थान द्धरिपऋ संजय सक्सेना,लघु उद्योगिक इकाई के प्रेसिडेंट हिमेश कपूर,चेतन भारद्वाज, हरेंद्र कुमार गर्ग, विदुषी सैनी विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। (फोटो-14) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/06 अगस्त 2025