06-Aug-2025


इन्दौर (ईएमएस) एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच का विरोध करते हुए आत्मदाह की चेतावनी देने वाले कांग्रेस नेता विवेक खंडेलवाल को अज्ञात नंबर से धमकी भरा मैसेज मिला है। खंडेलवाल ने इसकी शिकायत दर्ज कराते बताया कि उन्होंने 4 अगस्त को ऐलान किया था कि यदि 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाता है तो वे आत्मदाह करेंगे। इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भी पत्र भेजा गया था।‌उसी दिन रात करीब 10:30 बजे उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से संदेश आया जिसमें लिखा था – “क्या तू पागल हो गया है? तू आत्मदाह क्यों करेगा…” और अन्य धमकी भरे शब्दों का इस्तेमाल किया गया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए धमकी भेजने वाले अज्ञात नंबर की जांच शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 06 अगस्त 2025