07-Aug-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में अभिनेता अजय देवगन की पत्नी के किरदार में नजर आईं पंजाबी फिल्मों की अभिनेत्री नीरू बाजवा अब एक गंभीर और संवेदनशील भूमिका में दिखाई देंगी। नीरू बाजवा की नई फिल्म ‘तेहरान’ 14 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम और मानुषी छिल्लर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। नीरू बाजवा ने इस फिल्म को अपने करियर का खास अनुभव बताया है। उन्होंने कहा कि ‘तेहरान’ एक ऐसी कहानी है, जिसे दर्शकों तक पहुंचाना जरूरी है। फिल्म में उनका किरदार एक मजबूत और सिद्धांतों पर अडिग महिला का है, जो कठिन परिस्थितियों में भी अपने नैतिक मूल्यों से समझौता नहीं करती। नीरू ने यह भी कहा कि यह फिल्म उनके लिए पेशेवर रूप से एक चुनौती थी, लेकिन इसे निभाना बेहद संतोषजनक रहा। फिल्म की कहानी साल 2012 में दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास हुए बम विस्फोट की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें जॉन अब्राहम एसीपी राजीव कुमार की भूमिका में हैं, जो एक खुफिया मिशन का हिस्सा हैं। यह फिल्म सिर्फ एक एक्शन थ्रिलर नहीं है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय राजनीति, नैतिक दुविधाओं और देशभक्ति जैसे गंभीर विषयों को भी गहराई से उजागर करती है। नीरू ने अपने सह-कलाकार जॉन अब्राहम की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि जॉन बेहद पेशेवर और गहराई से किरदार में उतरने वाले कलाकार हैं। उनके साथ काम करना एक ड्रीम एक्सपीरियंस रहा, जिससे खुद नीरू को भी बेहतर अभिनय करने की प्रेरणा मिली। ‘तेहरान’ का निर्देशन अरुण गोपालन ने किया है और इसे दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में मधुरिमा तुली और मानुषी छिल्लर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। सुदामा/ईएमएस 07 अगस्त 2025