क्षेत्रीय
07-Aug-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। राजधानी की कोहेफिजा थाना पुलिस ने लाखो के जेवरात चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए घर में काम करने आने वाली आरोपी नौकरानी के साथ ही नागपुर में रहने वाले उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार बी-127, हाउसिंग कॉलोनी, कोहेफिज़ा में रहने वाले यासिर अहमद के घर के लॉकर में रखे 6 लाख के सात तोला वजनी सोने के जेवरात सहित नगदी चोरी हुई थी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने जॉच शुरु की। पुलिस टीम ने तकनीकी सुरागो के आधार पर पता चला की फरियादी के घर में काम करने वाली नौकरानी तान्या भार्गव ने योजनाबद्ध तरीके से घर में रखे लाखों के जेवरात चोरी किये है। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर संदेही तान्या ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया की उसने सोने के जेवरात छिपाने के अपने प्रेमी को नागपुर से भोपाल बुलाकर दे दिये थे। इसके बाद पुलिस की टीम नागपुर पहुंची और वहां से नौकरानी के प्रेमी आशीष तोरण को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किया गया सोना बरामद कर लिया। जुनेद / 7 अगस्त