इंदौर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश राज्य की 63वीं अंतर-जिला और 78वीं खुली सीनियर बैडमिंटन स्पर्धा के लिए इंदौर जिला टीम की घोषणा कर दी गई है। यह प्रतियोगिता 11 अगस्त से भोपाल में आयोजित होगी। इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन के सचिव आर.पी. सिंह नैयर ने बताया कि अनिकेत परदेशी को टीम का कप्तान बनाया गया है। टीम का चयन रूसी पुनेगर स्मृति इंदौर जिला सीनियर बैडमिंटन स्पर्धा में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। चयन समिति में सचिव आर.पी. सिंह नैयर, सह-सचिव धर्मेश यशलहा और सुधांशु व्यास शामिल थे। इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह ने खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। टीम के सभी सदस्यों को 7 अगस्त की शाम 5 बजे नेहरू स्टेडियम बैडमिंटन हॉल में किट और यात्रा भत्ता दिया जाएगा। :: 63वीं अंतर-जिला स्पर्धा के लिए इंदौर टीम :: पुरुष वर्ग : अनिकेत परदेशी (कप्तान), भव्य पुरोहित, युवराज तिवारी, वत्सल सोमण, ओजस्वी भोमिया, आरोही शुक्ला, ऑस्टेन नथानैल। अतिरिक्त खिलाड़ी - धीमाहि चौहान, ओम पटेल। प्रशिक्षक गौरव नमन सिंह व प्रबंधक मनीष त्रिवेदी। :: 78वीं खुली स्पर्धा के लिए इंदौर जिला टीम :: पुरुष वर्ग : भव्य पुरोहित, युवराज तिवारी, वत्सल सोमण, नवनीत कंदारे, प्रग्यान सलुजा, चिनमय अग्रवाल, अनिकेत परदेशी, ऑस्टेन नथानैल और आदित्य सोलंकी। महिला वर्ग : ओजस्वी भोमिया, आरोही शुक्ला, अवनि नेकिये, रोहिणी पाठक, अर्ना बतरा, कृति तिवारी, स्वाति सोलंकी, आध्या जैन और अनुष्का शाहपुरकर। प्रकाश/7 अगस्त 2025