खेल
30-Aug-2025
...


इंदौर (ईएमएस)। सरताज अकादमी द्वारा आयोजित 69वीं सरताज लीग बैडमिंटन स्पर्धा में वैभव लाहोरिया और अक्षत सिन्हा की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बालक युगल के खिताबी मुकाबले में अपनी जगह पक्की कर ली है। उन्होंने अपने तीनों लीग मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। नारायण बाग बाल विकास केंद्र बैडमिंटन हॉल में चल रही इस प्रतियोगिता में वैभव और अक्षत ने शिवांश शर्मा और अशांक मिश्रा को 15-6, 15-12 से, और अब्दुल कादिर उज्जैनवाला और अर्णव शाह को 15-7, 15-8 से हराया। अन्य मुकाबलों में, अथर्व चौधरी और अदवित शाह ने नायशा पुरोहित और हेतल पाटिल को 15-11, 12-15, 15-12 से हराया, जबकि अशांक मिश्रा और शिवांश शर्मा ने अथर्व चौधरी और अदवित शाह को 15-4, 15-4 से पराजित किया। एकल मुकाबलों में, 17 वर्ष बालक एकल का फाइनल वैभव लाहोरिया और अक्षत सिन्हा के बीच खेला जाएगा। 15 वर्ष बालक एकल के खिताबी मुकाबले में अक्षत सिन्हा का सामना अशांक मिश्रा से होगा। बालिका एकल का फाइनल मुकाबला नायशा पुरोहित और हेतल पाटिल के बीच होगा। :: पेरिस से आई खुशखबरी, इंदौर में जश्न :: इस बीच, सरताज अकादमी के प्रबंध निदेशक और प्रशिक्षक धर्मेश यशलहा ने बताया कि पेरिस में हो रही विश्व बैडमिंटन स्पर्धा में सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी के सेमीफाइनल में पहुंचने और भारत के लिए पदक पक्का होने की खुशी भी अकादमी में मनाई गई। इस युगल स्पर्धा का फाइनल मुकाबला 1 सितंबर को शाम को खेला जाएगा। प्रकाश/30 अगस्त 2025