भोपाल(ईएमएस)। टीटी नगर स्टेडियम में 28 अगस्त 2025 को आयोजित 19वीं कैडेट राष्ट्रीय फेंसिंग चैम्पियनशिप 2025 (हल्द्वानी, उत्तराखंड) के चयन ट्रायल में इंदौर ज़िले के तीन खिलाड़ियों ने भाग लिया। वैष्णवी बोरकर (फॉइल), अश्विन राठौर (ईपी) और मानसी चौरसिया (ईपी) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नॉक आउट राउंड तक क्वालिफाई किया। यद्यपि इस बार राष्ट्रीय चयन से चूक गए, लेकिन आगामी एसजीएफआई राज्य प्रतियोगिता के लिए तीनों खिलाड़ी और अधिक मेहनत करेंगे। ये खिलाड़ी वॉरियर फाउंडेशन मार्शल आर्ट अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं। इन्हें निरंतर सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ — मध्यप्रदेश फेंसिंग संघ के अध्यक्ष विनोद प्रधान, माननीय सचिव डी.के. विद्यार्थी, डीएसओ इंदौर श्रीमती रीना चौहान, डीईओ इंदौर घनश्याम करोले, साई बाबा पब्लिक स्कूल की प्राचार्य डॉ. यामिनी जगताप एवं टीटी नगर स्टेडियम कोच भूपेंद्र सिंह राठौर से। खिलाड़ियों के प्रशिक्षण में कोच हरीओम परमार एवं ट्रेनर करण साहू का विशेष योगदान रहा। हरि प्रसाद पाल / 30 अगस्त, 2025