इंदौर (ईएमएस)। सेंट उमर एकेडमी के छात्रों ने स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) द्वारा आयोजित इंटर-स्कूल जूडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल सात पदक जीते। यह प्रतियोगिता 25 से 28 जुलाई 2025 तक एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित की गई थी। छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए दो रजत पदक और पाँच कांस्य पदक हासिल किए। रजत पदक विजेता छात्रों में कक्षा 8वीं की ज़ैनब खान (अंडर-17, -36 किग्रा) और अरूश शेख (अंडर-17, -55 किग्रा) शामिल हैं। कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में आलीज़ा (कक्षा 7वीं, अंडर-14), ज़ोया पटेल (कक्षा 8वीं, अंडर-14), फर्दीन शेख (कक्षा 6वीं, अंडर-14), मोहम्मद ज़रयाब (कक्षा 8वीं, अंडर-14) और आदिल रज़ा (कक्षा 8वीं, अंडर-14) ने अपनी-अपनी श्रेणी में सफलता हासिल की। इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय परिवार ने सभी विजेता छात्रों, उनके अभिभावकों और जूडो टीम को बधाई दी। इस्लामिया करीमिया सोसाइटी की प्रबंध समिति, निदेशक नाज़िया इरशाद और प्राचार्य नाज़िया खान ने छात्रों और कोच फायज़ा अली, फरहान खान और लिशा शेख के योगदान की सराहना की। इस जीत से सेंट उमर एकेडमी का नाम रोशन हुआ है। प्रकाश/7 अगस्त 2025