वडोदरा (ईएमएस)। 2025-26 घरेलू टेबल टेनिस सीजन की शुरुआत कल से वडोदरा के सामा इंडोर स्टेडियम में होने वाली पहली यूटीटी राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप से होगी। इस साल कुल 1,549 खिलाड़ियों ने 12 श्रेणियों में 2,587 एंट्रीज के साथ एक नया रिकॉर्ड बनाया है, जो भारत में इस खेल की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है। चैंपियनशिप की शुरुआत सीनियर वर्ग के साथ होगी। पुरुष वर्ग में, शीर्ष आठ राष्ट्रीय रैंकिंग वाले खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा करेंगे। वहीं, महिला वर्ग में भी लगभग सभी शीर्ष खिलाड़ी मौजूद हैं, सिर्फ श्रीजा अकुला ने इस टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है। मनुश शाह (आरबीआई) 375 अंकों के साथ पुरुष वर्ग में शीर्ष पर हैं, जबकि मानव ठक्कर अपनी बेहतर विश्व रैंकिंग (43वें) के कारण शीर्ष वरीयता प्राप्त करेंगे। महिला वर्ग में, मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन दिया चिताले 360 अंकों के साथ शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं। दोनों खिलाड़ी घरेलू दर्शकों के सामने अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे। पुरुष वर्ग में मनसुख शाह को जी साथियान, अनिकेत भट्टाचार्जी, पायस जैन, और दिव्यांश श्रीवास्तव जैसे खिलाड़ियों से कड़ी चुनौती मिलेगी, जिसमें गुजरात के एक और दिग्गज खिलाड़ी हरमीत देसाई भी शामिल हैं। महिला वर्ग में, दिया चिताले को यशस्विनी घोरपड़े, स्वस्तिका घोष, और तनीषा कोटेचा से चुनौती मिलेगी, जो हाल ही में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर चुकी हैं। युवा खिलाड़ियों के बीच भी कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा, जिसमें अंडर-19 के साथ-साथ अंडर-17, अंडर-15, अंडर-13 और अंडर-11 जैसी जूनियर श्रेणियां भी शामिल हैं। टूर्नामेंट का प्रबंधन एन. गणेशन की टीम द्वारा किया जा रहा है, जिसमें अनुभवी रेफरी ए.एस. क्लेर और 70 अन्य अधिकारी शामिल हैं। यह आयोजन 24 स्टिगा टेबलों पर खेला जाएगा और इसमें अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन किया जाएगा। आयोजकों ने रिकॉर्ड संख्या में एंट्रीज के कारण मैच के शेड्यूल के लंबा चलने की संभावना जताई है। प्रकाश/8 अगस्त 2025