मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में टीवी शो पति-पत्नी और पंगा मेंअभिनेत्री रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला एक साथ नजर आए हैं। रुबीना का कहना है कि यह शो उनकी जिंदगी के नए चरण से काफी मेल खाता है। उन्होंने बताया कि वह इस समय अपने पति के साथ ज्यादा समय बिताना चाहती थीं और साथ ही कुछ मस्ती भी करना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने इस शो को करने का फैसला किया। उनके अनुसार, इस शो के जरिए उन्हें अभिनव के साथ स्क्रीन शेयर करने का एक नया अनुभव मिला है। जब रुबीना से पूछा गया कि क्या रियलिटी शोज स्क्रिप्टेड होते हैं, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि ये पूरी तरह स्क्रिप्टेड नहीं होते, लेकिन इन्हें थोड़ा गाइड किया जाता है। उनका कहना है कि यदि कोई पहलू दर्शकों को पसंद आता है, तो उसे शो के निर्माता ज्यादा उभारते हैं। इसे स्क्रिप्टेड नहीं, बल्कि गाइडेड कहना बेहतर होगा। वहीं अभिनव शुक्ला ने रियलिटी शोज में दिखाई जाने वाली निजी जिंदगी और असल रिश्तों की उम्र को लेकर अपनी राय साझा की। उनका मानना है कि जब कोई रिश्ता स्क्रीन पर बहुत ज्यादा दिखाया जाता है, तो उसकी असल उम्र कम हो सकती है। रुबीना ने भी इस बात का समर्थन करते हुए कहा कि एक बेहतर रिश्ते की नींव एक-दूसरे को समझने और स्वीकारने में होती है। उन्होंने कहा, जब हम यह मानते हैं कि हम अलग हैं, लेकिन फिर भी एक-दूसरे की इज्जत करते हैं, तो रिश्ता और मजबूत होता है। अभिनव ने यह भी साझा किया कि जब दोनों के बीच कोई मतभेद होता है, तो वह उस स्थिति को शांतिपूर्वक संभालते हैं। वह या तो कुछ देर के लिए पीछे हट जाते हैं या रुबीना को स्पेस देते हैं, ताकि बात को शांति से सुलझाया जा सके। उनका मानना है कि कुछ परेशानियां कुछ घंटों में हल हो जाती हैं, जबकि कुछ में थोड़ा वक्त लगता है। मजाकिया लहजे में अभिनव ने कहा, हमारे रिश्ते में तो मैं बस यही कहता हूं, जो तुम कहो। और अब ये लाइन काफी फेमस हो चुकी है। सुदामा/ईएमएस 08 अगस्त 2025