राज्य
08-Aug-2025
...


* हथकरघा विरासत के संरक्षण का लिया गया संकल्प कोरबा (ईएमएस) राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर हथकरघा कोरबा-कटघोरा मार्ग में बसे ग्राम छुरी में स्थानीय बुनकरों और कारीगरों के साथ विशेष भेंटवार्ता आयोजित की गई। इस दौरान उनके द्वारा निर्मित हस्तशिल्प और वस्त्रों की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य पारंपरिक हथकरघा उद्योग को बढ़ावा देना और बुनकर समुदाय को सशक्त बनाना रहा। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री संजय शर्मा, कटघोरा मंडल अध्यक्ष अभिषेक गर्ग, विधायक प्रतिनिधि प्रीतम देवांगन, नगर पंचायत छुरी के उपाध्यक्ष हीरानंद पंजवानी, महामंत्री समजीत सिंह, रमेश श्रीवास, मन्नू राठौर एवं मंडल मंत्री डेक्रांत देवांगन विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी वक्ताओं ने अपने संबोधन में हथकरघा कारीगरों की कला, मेहनत और सांस्कृतिक योगदान की सराहना करते हुए कहा कि हमें इनकी कला को संरक्षित करने के लिए मिलकर प्रयास करना चाहिए। साथ ही बुनकरों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने हेतु योजनाओं की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में स्थानीय हथकरघा उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसे देखने बड़ी संख्या में नागरिक पहुंचे। आम जनता से भी अपील की गई कि वे हथकरघा उत्पादों को अपनाकर ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को मजबूती दें। इस अवसर पर कारीगरों का उत्साह देखते ही बनता था, उन्होंने भी अपने अनुभव साझा किए और सरकार एवं जनप्रतिनिधियों से निरंतर सहयोग की अपेक्षा जताई। 08 अगस्त / मित्तल