राज्य
08-Aug-2025
...


* महापौर संजू देवी राजपूत सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की रही उपस्थिति कोरबा (ईएमएस) श्रावण मास के पावन अवसर पर वार्ड क्रमांक 35 ब्लॉक नगर स्थित श्री सोमेश्वरनाथ मंदिर प्रांगण में भक्ति और श्रद्धा से परिपूर्ण भोग-भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन का संयोजन समस्त सुरक्षा विभाग परिवार द्वारा किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। उक्त कार्यक्रम में नगर निगम कोरबा महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया और उपस्थित श्रद्धालुओं के साथ भोग प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे के दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। वार्ड पार्षदगण एवं स्थानीय नागरिकों ने आयोजन में सक्रिय सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में धार्मिक भजनों के साथ-साथ भक्तों ने शिव नाम का स्मरण कर वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। समस्त सुरक्षा विभाग परिवार के द्वारा किए गए इस आयोजन की सराहना करते हुए महापौर संजू देवी राजपूत ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में धार्मिक आस्था और एकजुटता को मजबूती देते हैं। उन्होंने आयोजन समिति को धन्यवाद देते हुए इसे एक प्रेरणादायक पहल बताया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं भक्तिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। श्रद्धालुओं ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए आगे भी इसी प्रकार के आयोजनों की कामना करी। 08 अगस्त / मित्तल