राज्य
कोरबा (ईएमएस) कोरबा शहर में लुटेरों के हौसले बुलंद हो गए हैं। गत अर्धरात्रि लगभग 3:00 बजे 3 नकाबपोश युवकों ने एक ट्रक चालाक को चाकू की नोक पर डरा-धमकाकर 6,000 रुपए नगद एवं मोबाइल छीन लिया। जानकारी के अनुसार उक्त घटना कोरबा जिलान्तर्गत जलगांव चौक के पास प्रेम नगर क्षेत्र में घटित हुई। बताया जा रहा हैं की ट्रक चालक रात्री पहर में वाहन लेकर जा रहा था, तभी रास्ते में तीन नकाबपोश युवक अचानक सामने आ गए। उन्होंने चाकू दिखाकर चालक को धमकाया और जेब से नगदी व मोबाइल लूटकर मौके से फरार हो गए। ट्रक चालक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी हैं, पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही जारी है। 08 अगस्त / मित्तल