- सेंसेक्स 272 अंक गिरकर 80,350 और निफ्टी 24,520 पर मुंबई (ईएमएस)। अमेरिका के साथ टैरिफ विवाद की आशंकाओं के चलते शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार कमजोर रुख के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में आईटी और फाइनेंशियल सेक्टर में दबाव देखा गया। सुबह सेंसेक्स 272.30 अंक गिरकर 80,350.96 पर और निफ्टी 75.60 अंक टूटकर 24,520.55 पर कारोबार कर रहा था। बाजार विश्लेषकों के अनुसार, निफ्टी के लगातार कमजोर स्तर बाजार की तकनीकी कमजोरी को दर्शाते हैं। बुनियादी तौर पर भी वित्त वर्ष 2025-26 में कंपनियों की आय में कोई बड़ा उछाल नजर नहीं आ रहा है। बाजार के जानकारों ने कहा कि भारत-अमेरिका टैरिफ तनावों के कारण एफआईआई बिकवाली जारी रख सकते हैं। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशक मजबूती से खरीदारी कर रहे हैं, जो बाजार को सहारा दे रहा है। निफ्टी बैंक 124.90 अंक गिरकर 55,396.25 पर पहुंच गया। वहीं, मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी क्रमशः 0.40 फीसदी और 0.36 फीसदी की गिरावट देखी गई। उन्होंने बताया कि निफ्टी ने शुरुआती गिरावट के बाद मजबूत रिकवरी दिखाई और बुलिश कैंडल बनाई। यदि निफ्टी 24,650 के ऊपर स्थिर रहता है तो यह 24,850 तक जा सकता है, जबकि नीचे 24,550 और 24,400 पर सपोर्ट है। टॉप लूजर्स में भारती एयरटेल, इंफोसिस और एक्सिस बैंक शामिल रहे, जबकि टाइटन, बजाज फाइनेंस और ट्रेंट टॉप गेनर्स में रहे। एफआईआई ने 7 अगस्त को 4,997 करोड़ की बिकवाली की, जबकि डीआईआई ने 10,864 करोड़ की खरीदारी की। सतीश मोरे/08अगस्त ---