वाराणसी (ईएमएस) । काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंप्रेषण विभाग, कला संकाय की दो पूर्व छात्राओं का चयन भारतीय सूचना सेवा (IIS) के सीनियर ग्रेड, 2022 बैच में हुआ है। सुश्री अंकिता तिवारी ने सत्र 2016–2018 में विभाग से मास्टर ऑफ आर्ट्स इन मास कम्युनिकेशन की उपाधि प्राप्त की थी, जबकि सुश्री निधि श्री ने सत्र 2014–2016 में इसी पाठ्यक्रम को पूरा किया था। दोनों का चयन संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के माध्यम से हुआ है। उनकी इस उपलब्धि पर पत्रकारिता एवं जनसंप्रेषण विभाग के शिक्षकों एवं छात्रों ने हर्ष व्यक्त करते हुए सुश्री अंकिता तिवारी एवं सुश्री निधि श्री को बधाई दी है। दोनों छात्राओं को इस उपलब्धि नें विभाग की साख को राष्ट्रीय स्तर पर बढाया है। डॉ नरसिंह राम/08अगस्त2025