कोटा,(ईएमएस)। कोटा रेल मंडल से कोटा से भोपाल के लिए ट्रेन का संचालन किया था। लेकिन इसमें खास बात ये रही कि जानकारी के अभाव में पूरी की पूरी ट्रेन खाली ही भोपाल के लिए रवाना कर दी गई। ट्रेन के वापस आने की जानकारी भी यात्रियों के पास नहीं थी। दरअसल, रेलवे ने आनन-फानन में रवाना की गई ट्रेन की जानकारी सोशल मीडिया के द्वारा जारी की थी। इस पर यात्रियों ने चुटकी लेने की शुरु कर दी। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा, सोशल मीडिया पर जानकारी डालने से कितने पैसेंजर आ पाएंगे? 11 कोच की ट्रेन कोटा से रात 11:10 बजे रवाना हुई थी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन बताया कि ये स्पेशल ट्रेन नहीं थी, ये अनरिजर्व्ड की तरह चलाई थी। भोपाल में कथा का कार्यक्रम था। भगदड़ के कारण भीड़ ज्यादा हो गई थी। शॉर्ट नोटिस पर इमरजेंसी के तौर पर ट्रेन चलाई गई थी। ताकि वहां फंसे हुए लोग वापस सकें। शाम को नोटिफिकेशन मिला था। फिर गाड़ी का एग्जामिन किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर ट्रेन की सूचना डाली। ट्रेन के रवाना होने का 11.10 बजे का समय रखा गया था। ट्रेन को अनरिजर्व्डके रूप में चलाया इसकारण सूचना एनटीईएस पर नहीं डाली गई। ट्रेन को लेकर स्टेशन पर अनाउंस करवाया था। अनरिजर्व्ड वालों का डाटा हमें नहीं मिलता। कोई भी टिकट लेकर बैठ सकता है। ट्रेन आज भोपाल से रवाना होगी। रास्ते में ट्रेन का ठहराव रामगंजमंडी, भवानीमंडी, शामगढ़ चोमहला, विक्रमगढ़, आलोट और नागदा भी बताया गया। इस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने चुटकी लेना शुरू किया। एक यूजर ने लिखा कि, ट्रेन को सोशल मीडिया पर डालने से कितने पैसेंजर आ पाएंगे एनट्स पर अभी तक शो नहीं हुई। कुछ यूजर्स ने मामले की जांच की मांग की। आशीष दुबे / 08 अगस्त 2025