क्षेत्रीय
08-Aug-2025
...


- रास्ते से निकलने को लेकर हुआ था विवाद भोपाल(ईएमएस)। देहात इलाके के के रातीबड़ थाना क्षेत्र में चार भाईयो ने रास्ते से निकलने के विवाद को लेकर प्रॉपर्टी डीलर से मारपीट कर उसकी फॉर्च्यूनर कार में जमकर तोड़फोड़ कर दी। आरोपी रास्ते में ऑटो खड़ा कर बातचीत कर रहे थे, फरियादी ने जब उनसे रास्ता छोड़ने को कहा तब आरोपियो ने विवाद करना शुरु कर दिया। थाना पुलिस के अनुसार ग्राम मेंडोरी में रहने वाले गोविंद सिंह नाथ पिता रायसिंह (30) ने अपनी शिकायत में बताया की वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। वहीं उनका मेंडोरी में ही खेत भी है। उनके खेत के सामने आरोपियों की भी खेती की जमीन है। दोनों खेत से निकलने का रास्ता एक ही है। बीती दोपहर गोविंद सिंह अपने परिचित अभिषेक सिन्हा के साथ खेत पर जा रहे थे। रास्ते में आरोपी भाई संतोष कुशवा, अमर सिंह, हरि नारायण और नारायण वहां ऑटो खड़ा करके बातचीत कर रहे थे। गोविंद सिंह नाथ ने उनसे ऑटो को रास्ते से हटाने के लिये कहा। इस पर चारों भाईयो ने उससे दुर्व्यवहार करते हुए उसके साथ गाली-गलौज करनी शुरु कर दी। फरियादी के साथ मौजूद अभिषेक सिन्हा ने नीचे उतरकर उनके गाली-गलौज किये जाने का किया। इस पर विवाद बढ़ गया और चारों भाईयो ने उसके साथ मारपीट करनी शुरु कर दी। जब गोविंद सिंह बीच-बचाव करने आये तब आरोपियो ने उनसे भी मारपीट कर डाली। मारपीट में गोविंद सिंह के हाथ में फ्रैक्चर हुआ है। इतना ही नहीं आरोपियों ने उनकी फॉर्च्यूनर कार में भी जमकर तोड़फोड़ कर दी। बाद में थाने पहुचें फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट, तोड़फोड समेत अन्य धाराओं में मामला कायम कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है। जुनेद / 8 अगस्त