- सुसाइड नोट में लिखी महिला द्वारा दुकान पर कब्जे से परेशान होने की बात भोपाल(ईएमएस)। शहर के गोविंदपुरा थाना इलाके में रहने वाले रिटायर्ड आईएएस के बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को घटनास्थल की छानबीन के दौरान सुसाइड नोट मिला है, जिसमें किसी महिला द्वारा उनकी दुकान पर जबरन कब्जा करने की बात लिखी है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जॉच शुरु कर दी है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सौरभ भार्गव पिता चंद्रप्रकाश भार्गव (49) गौतम नगर में रहते थे। सौरभ घर से शेयर ट्रेडिंग का काम करता था। उसका पूर्व में विवाह हुआ था, लेकिन करीब पंद्रह साल पूर्व पत्नी से तलाक हो चुका है। उनके पिता चंद्रप्रकाश भार्गव राज्य प्रशासनिक सेवा से रिटायर्ड है। सौरभ मकान के फर्स्ट फ्लोर पर अकेले रहते थे, जबकि उनके पिता और मॉ ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं। चंद्रप्रकाश भार्गव ने पुलिस को बताया कि गुरुवार सुबह घर में काम करने वाली बाई आई थी। ग्राउंड फ्लोर पर सफाई के बाद बाई पहली मजिंल पर साफ-सफाई करने के लिये पहुंची। उसने सौरभ के कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन सौरभ ने दरवाजा नहीं खोला। काफी आवाजे देने पर भी जब सौरभ के कमरे का दरजवाजा नहीं खुला तब चंद्रप्रकाश फर्स्ट फ्लोर पर पहुंचे। उन्होनें भी बेटे सौरभ को काफी आवाज दी, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। बाद मे जैसै-तैसै उन्होंने खिड़की से झांककर देखा तो कमरे में सौरभ का शव पंखे पर रस्सी से बने फंदे पर लटका नजर आया। बाद में सेंट्रल लॉक से उन्होंने दरवाजा खोलते हुए पुलिस को सूचना दी। खबर मिलने पर पहुचीं पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की इस दौरान मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। पुलिस ने सुसाइड नोट सहित मृतक के मोबाइल को जप्त कर लिया है। बाद में मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया गया। शुरुआती जॉच में मृतक के शराब पीने की बात सामने आई है। वहीं मौके से मिले सुसाइड नोट में उसने लिखा है, कि उसकी एमपी नगर में दुकान है। यह दुकान उसने नैना मल्होत्रा नामक महिला को किराये से दी थी। लेकिन वह उसको खाली नहीं कर रही थी। जिस कारण वह परेशान चल रहा था। सुसाइड नोट को जॉच के लिये भेजा गया है। पुलिस का कहना है, जॉच के बाद ही आगे की कार्यवाही की दिशा तय की जायेगी। जुनेद / 8 अगस्त