- पुलिस से बचने के लिये भेष बदला, मुंडवा लिया था सिर भोपाल(ईएमएस)। कमला नगर थाना पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में फरार चल रहे 10 हजार के ईनामी आदतन बदमाश को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। शातिर आरोपी ने पुलिस की नजरो से बचने के लिये भेष बदलते हुए अपना सिर मुडंवा लिया था। आरोपी की शहर के कोलार, टीटी नगर सहित अन्य थानों में भी दर्ज मामलो में भी पुलिस को तलाश थी। टीआई कमला नगर निरूपा पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया की बीती 14 मार्च को शुभम सरदार व कल्लू अनस के यहां अवैध रुप से शराब वेचने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने आरोपियो के ठिकानों पर दबिश देते हुए करीब 35 हजार का माल जप्त किया था। आरोपियो के खिलाफ आबकारी एक्ट का मामला कायम कर आगे की कार्यवाही शुरु की गई। कार्यवाही के बाद से ही आरोपी शुभम सरदार पिता उत्तम सरदार (28) निवासी, अंबेडकर नगर थाना कमला नगर लगातार फरार चल रहा था। इतना ही नहीं बदमाश शुभम सरदार ने फरारी के दोरान ही थाना कोलार रोड पर सरेराह मारपीट व तलवार बाजी की घटना को अंजाम दिया था। उसकी धरपकड़ के लिये कोला, टीटी नगर और थाना कमला नगर की टीमें लगातार प्रयास कर रही थी, वहीं कोर्ट से फरारी में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। काफी प्रयासो के बाद भी उसके पकड़ में न आने पर उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था। शुक्रवार को पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली फरार वारंटी शुभम सरदार कमला नगर इलाके में संजय काम्प्लेक्स के पास के पास खड़ा है। खबर मिलते ही टीम ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा। आरोपी पुलिस की नजरो से बचने के लिये अपना भेष बदलते हुए सिर मुंडवा लिया था। उसे गिरफ्तार करते हुए इसकी सूचना अन्य थानो को भी दे दी गई है। पुलिस ने बताया की शुभम सरदार आदतन बदमाश है, उसके खिलाफ शहर के दर्जन भर थानों में 50 से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज है। बदमाश को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी है। जुनेद / 8 अगस्त