ट्रंप ने फिर एक बार फिर भारत-पाक युद्ध के सीजफ़ायर का श्रेय लिया। उधर पीएम मोदी ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए साफ़ साफ़ शब्दों में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में सीजफ़ायर को लेकर उनकी दुनिया के किसी नेता से कोई बात नहीं हुई। दुनिया के हर काम का, उन्हें चाहिए श्रेय। इधर कई नेता बड़े, उन्हें समझते हेय॥ राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा के लिए वोट चोरी कर रहा चुनाव आयोग। उनके अनुसार 2024 के लोकसभा चुनाव में भी हुई थी धाँधली। आयोग के ख़िलाफ़ सबूतों का परमाणु बम होने का दावा। इन आरोपों को यदि, जन करता स्वीकार। बार-बार होती नहीं, हर चुनाव में हार॥ ट्रंप ने भारत पर कुल 50% टैरिफ़ व भारत के अन्य प्रतिस्पर्धी देशों पर कम टैरिफ़ लगाया। यही नहीं, उन्होंने भारत व रूस की अर्थव्यवस्था को डूबती इकॉनॉमी बताया। प्रतिक्रिया में पीएम मोदी ने स्वदेशी अपनाने पर ज़ोर दिया। अर्थव्यवस्था देश की, है ऊपर की ओर। नाहक ही क्यों ट्रंप जी, मचा रहे हैं शोर॥ दुष्कर्म मामले में पूर्व पीएम देवेगौड़ा के पौत्र प्रज्ज्वल रेवन्ना को अदालत ने उम्रक़ैद व 11.50 लाख रु. का जुर्माना लगाया गया। पोता है पीएम का, इतना खोटा काम। दादाजी का पौत्र ने, डुबा दिया है नाम॥ तेजस्वी ने दावा किया कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के बाद जारी सूची में उनका नाम काट दिया गया। जवाब में आयोग ने उनका नाम, क्र. व फ़ोटो सहित सार्वजनिक कर दिया। यही नहीं, उनके दो भिन्न-भिन्न वोटर आईडी पाए गए। तेजस्वी के झूठ पर, कैसे लगे लगाम। सूची में दो बार क्यों, लिखवाया है नाम॥ ईएमएस/09/08/2028