सीबीआई ने 2929 करोड़ रु. की धोखाधड़ी में अनिल अंबानी पर एफ़आईआर दर्ज़ की। अवसर है दिखलाइए, है तटस्थ सरकार। नहीं बड़ा क़ानून से, कोई भी परिवार॥ कर्नाटक विधानसभा में उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने, बाद में कांग्रेसी विधायक एचडी रंगनाथ ने संघ की प्रार्थना नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे... गाई और उसकी प्रशंसा की। मातृभूमि की वंदना, सबका है अधिकार। सब दल स्वीकारें इसे, बिना किए तकरार॥ पाँच वर्ष पूर्व मप्र में गिरी कांग्रेस सरकार पर दिग्गजों में रार सामने आई। दिग्विजयसिंह के अनुसार कमलनाथ ज्योतिरादित्य की उपेक्षा कर रहे थे। जबकि कमलनाथ के अनुसार सिंधिया को भ्रम था कि सरकार दिग्विजयसिंह चला रहे हैं। उधर लक्ष्मणसिंह बोले कि हायकमान न पहले काम आया न अब आएगा। छोड़ो कल की बात को, करो आज की बात। रहें साथ दिग्गी-कमल, करें कमल की मात॥ एक जर्मन अख़बार के अनुसार बीते दिनों ट्रंप ने चार बार मोदी से फ़ोन पर बात करने का प्रयास किया, लेकिन मोदी ने बात नहीं की। भारत ने आधिकारिक रूप से ऐसे किसी संपर्क का खंडन किया है। चाहे झूठी हो ख़बर, मगर हुआ अहसास। अख़बारों में ट्रंप का, होता है उपहास॥ भिंड में सत्ता और सिस्टम की मर्यादा टूटी। खाद के मुद्दे पर विधायक-कलेक्टर ने एक दूसरे को चोर कहा, औकात पूछी। कलेक्टर ने उँगली उठाई, विधायक ने मुक्का ताना। अफ़सर नेता में नहीं, उचित कभी टकराव। मर्यादाएँ जान लो, सेवा का हो भाव॥ .../ 30 अगस्त /2025