बलौदाबाजार(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक शादीशुदा महिला की घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला का शव बेडरूम में पंखे से लटकता मिला। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। मामला भाटापारा शहर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, मृतिका भारती दुबे और उनके पति दीपक दुबे के बीच पति के दूसरी महिला से कथित अफेयर को लेकर अक्सर विवाद होता था। इस संबंध में भारती ने भाटापारा शहर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। मामला बलौदाबाजार के परिवार परामर्श केंद्र तक भी पहुंचा, मगर वहां भी पति-पत्नी के बीच समझौता नहीं हो सका। परिजनों का कहना है कि वे दीपक दुबे को बार-बार समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। लगातार विवाद और मानसिक तनाव के कारण भारती की परेशानी बढ़ती गई। शनिवार को भारती अपने घर के बेडरूम में फांसी के फंदे पर लटकी मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। भाटापारा शहर थाना प्रभारी शशांक सिंह ने बताया मृतिका का शव उसके बेडरूम के पंखे से लटका मिला है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर ही यह स्पष्ट होगा कि घटना आत्महत्या है या हत्या। सत्यप्रकाश(ईएमएस)09 अगस्त 2025