क्षेत्रीय
09-Aug-2025
...


कोरबा (ईएमएस) कृष्णा पब्लिक स्कूल, कमल विहार रायपुर व कृष्णा ललित कला महाविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर तबला कौशल महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें पोड़ीबहार निवासी तथा न्यू एरा प्रौग्रेसिव स्कूल का होनहार छात्र शौर्य वस्त्रकार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कहा हैं की गुरु के मार्गदर्शन का परिणाम है कि वे भव्य राष्ट्रीय मंच में प्रस्तुति देकर अपने गुरु मोरध्वज वैष्णव, नवीन महंत व अपने माता-पिता का गौरव बढ़ाया है। शौर्य ने अपने जीत का श्रेय अपने गुरु मोरध्वज वैष्णव को दिया है। शौर्य के पिता अनिल कुमार वस्त्रकार बाल्को में एवं माता शासकीय स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। 08 अगस्त / मित्तल