व्यापार
09-Aug-2025


- कम उत्पादन और मंडियों में सरसों की कम आवक से भाव हुए तेज नई ‎दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली-एनसीआर में बीते कुछ हफ्तों से जारी बारिश ने आम जनता की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। सब्जियों की सप्लाई पर असर पड़ने से टमाटर, शिमला मिर्च, भिंडी, गोभी और धनिया जैसे रोजमर्रा की सब्जियों के दाम लगभग दोगुने हो गए हैं। आजादपुर मंडी के व्यापारियों के अनुसार, लगातार बारिश के चलते खेतों से सब्जियां समय पर नहीं आ पा रही हैं और जो आ रही हैं, वे जल्दी खराब हो रही हैं। इससे मंडी में सब्जियों की आवक कम हो गई है और कीमतों में तेजी आई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में टमाटर का औसत खुदरा भाव 73 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुका है, जबकि सरकारी एजेंसियां इसे 47 से 60 रुपये किलो की दर पर बेच रही हैं। उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत में भारी बारिश को इस संकट की मुख्य वजह माना जा रहा है। वहीं, मुंबई और चेन्नई जैसे शहरों में सब्जियों के दाम अब भी स्थिर बने हुए हैं। सिर्फ सब्जियां ही नहीं, सरसों तेल की कीमतों में भी तेजी देखने को मिल रही है। दो हफ्ते पहले तक 170 रुपये लीटर बिकने वाला तेल अब 195 रुपये में मिल रहा है। व्यापारियों का अनुमान है कि यह कीमत जल्द ही 200 रुपये के पार जा सकती है। कम उत्पादन और मंडियों में सरसों की कम आवक को इसकी वजह बताया जा रहा है। अगर बारिश ऐसे ही जारी रही, तो आने वाले दिनों में महंगाई और भी ज्यादा बढ़ सकती है। सतीश मोरे/09‎अगस्त ---