नई दिल्ली (ईएमएस)। दूरसंचार राज्य मंत्री चंद्रशेखर पेम्मासानी ने उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में बीएसएनएल की सेवाओं की समीक्षा की। उन्होंने सर्किल अधिकारियों को सेवा की गुणवत्ता बेहतर करने, टावरों की बिजली समस्याएं हल करने और फाइबर कट जैसी तकनीकी बाधाओं को समय पर ठीक करने के निर्देश दिए। मंत्री ने स्थानीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नई विपणन रणनीतियां अपनाने पर भी जोर दिया। इससे पहले, केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीएसएनएल से अगले वर्ष तक अपने मोबाइल सेवाओं में 50 फीसदी तक वृद्धि करने और ज्यादा ग्राहकों को जोड़ने को कहा था। समीक्षा बैठक में सभी व्यावसायिक इकाइयों को उद्यम व्यवसाय में 25-30 फीसदी और फिक्स्ड लाइन सेवाओं में 15-20 फीसदी तक वृद्धि का लक्ष्य दिया गया। सतीश मोरे/09अगस्त ---