नई दिल्ली (ईएमएस)। भारत सरकार के डिजिटल मार्केटप्लेस गवर्नमेंट ई मार्केट (जेम) ने अपनी 9वीं वर्षगांठ पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। चालू वित्त वर्ष 2024-25 में अप्रैल से जुलाई के बीच जेम पर 1.41 लाख करोड़ मूल्य की वस्तुओं और सेवाओं की खरीद-फरोख्त हुई। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में जेम सकल व्यापार मूल्य बढ़कर 5.4 लाख करोड़ तक पहुंच गया। इस प्रदर्शन के साथ जेम अब दक्षिण कोरिया के कोनेप्स (100 अरब डॉलर) और अमेरिका के जीएसए (87.5 अरब डॉलर) के बाद दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सरकारी ई-बाजार मंच बन गया है। जेम ने सरकारी खरीद को अधिक पारदर्शी, सुलभ और कुशल बनाया है, जिससे छोटे विक्रेताओं और स्टार्टअप्स को भी सरकारी आपूर्ति श्रृंखला से जुड़ने का अवसर मिला है। सतीश मोरे/09अगस्त ---