09-Aug-2025
...


- आरोपी के दोस्तो ने छात्रा से की मारपीट भोपाल(ईएमएस)। बिलखिरिया थाना इलाके में बीबीए की छात्रा के कॉलेज में पढ़ने वाला छात्र द्वारा बीते करीब तीन सालो से अपनी हवस का शिकार बनाने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं आरोपी और उसके दोस्त बीती देर शराब के नशे में छात्रा के घर जा धमके और हंगामा करने लगे और दोस्तो ने छात्रा के साथ मारपीट कर डाली। आरोपी छात्रा को जबरदस्ती अपने साथ ले जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन हंगामें की आवाजे सुनकर आसपास के लोग जब घरो से बाहर आये तब आरोपी छात्र और उसके दोस्त वहॉ से भाग निकले। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक और उसके दोस्तों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। थाना पुलिस के मुताबिक दीप मोहिनी कॉलोनी में रहने वाली 21 वर्षीय युवती ने बताया की वह एक निजी कॉलेज में बीबीए की छात्रा है। आरोपी अभिषेक भी उसकी कॉलेज में उसके साथ ही पढ़ता है। एक साथ पढ़ने के चलते उनके बीच पहले दोस्ती और फिर प्रेम प्रसंग शुरु हो गया। आरोप है कि साल 2022 से आरोपी अभिषेक उसे शादी करने का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म कर रहा था। बीती रात आरोपी अभिषेक अपने दोस्त अनुराग और आदित्य के साथ पीड़िता के घर शराब पीकर पहुंचा और वहॉ तीनो हंगामा करने लगे। जब छात्रा ने उनका विरोध करते हुए जाने को कहा तब अभिषेक के दोस्तो ने छात्रा के साथ मारपीट करते हुए उसे मारने की धमकी भी दी। हंगामें के बाद आरोपी वहॉ से भाग गये, इसके बाद छात्रा थाने पहुचीं और मामला दर्ज कराया। पुलिस आरोपियो की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। जुनेद / 9 अगस्त