मुंबई (ईएमएस)। अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का कहना है कि फिल्म ‘पुष्पा’ में निभाया गया ‘श्रीवल्ली’ का किरदार और फिल्म ‘छावा’ में ‘महारानी येसुबाई’ की भूमिका उनके लिए बेहद खास रही है। उनके करियर में दो किरदार ऐसे रहे हैं, जिन्होंने न केवल उनके अभिनय को निखारा बल्कि उन्हें एक इंसान के तौर पर भी गहराई से प्रभावित किया। रश्मिका के मुताबिक, इन दोनों किरदारों ने उन्हें भीतर से और साहसी बनाया और एक अभिनेत्री के रूप में उन्हें नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। एक बातचीत में रश्मिका ने कहा, “‘पुष्पा’ और ‘छावा’ ने मुझे बहुत प्रेरित किया। ये किरदार सशक्त, आत्मविश्वासी और बेहद ईमानदार थे। इन्होंने मुझे हर सीन में सच्ची भावनाएं लाने, खुद पर भरोसा करने और अपने काम को दिल से निभाने की प्रेरणा दी।” रश्मिका के मुताबिक, इन दोनों फिल्मों के अनुभवों ने उन्हें एक कलाकार के रूप में परिपक्व किया है। ‘पुष्पा’ सुकुमार द्वारा निर्देशित एक तेलुगू फिल्म है, जिसमें रश्मिका मंदाना के साथ अल्लू अर्जुन मुख्य भूमिका में हैं। 2021 में रिलीज़ हुई ‘पुष्पा: द राइज’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ सफलता हासिल की और उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। इसका सीक्वल ‘पुष्पा 2: द रूल’ वर्ष 2024 में आया, जिसने पहले दिन की कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म का खिताब हासिल किया। वहीं, ‘छावा’ एक पीरियड-एक्शन फिल्म है, जो मराठा सम्राट संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। फिल्म में रश्मिका महारानी येसुबाई की भूमिका निभा रही हैं, जबकि विक्की कौशल संभाजी के किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म प्रसिद्ध मराठी लेखक शिवाजी सावंत के उपन्यास ‘छावा’ पर आधारित है और इसका निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। सुदामा/ईएमएस 10 अगस्त 2025