वाशिंगटन,(ईएमएस)। स्पेस स्टेशन पर 5 महीने फंसे रहने के बाद 4 अंतरिक्ष यात्री धरती पर लौटे हैं। इनको लेकर स्पेसएक्स का कैप्सूल कैलिफोर्निया तट के पास प्रशांत महासागर में लैंड किया। स्पेस स्टेशन पर 5 महीने फंसे रहने के बाद धरती पर लौटे। ये बोइंग के स्टारलाइनर के फंसे हुए टेस्ट पायलटों सुनिता विलियम्स की जगह लेने के लिए मार्च में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचे थे। धरती पर लौटते ही स्पेसएक्स मिशन कंट्रोल ने स्वागत करते हुए कहा, ‘वेलकम टू होम। दरअसल, स्टारलाइर में गड़बड़ी की वजह से नासा अंतरिक्ष दो यात्री वुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स स्पेस स्टेशन पर नौ महीने से ज्यादा समय तक स्टेशन पर फंसे रहे। ये अंतरिक्ष यात्री उनका जगह लेने पहुंचे थे। गड़बड़ी की वजह से नासा ने बोइंग के नए क्रू कैप्सूल को खाली लौटाने का आदेश दिया गया था। हाल ही में विल्मोर नासा से रिटायर हुए हैं। धरती पर लौटने वालों में नासा की ऐनी मैक्लेन और निकोल अयर्स, जापान के ताकुया ओनिशी और रूस के किरिल पेस्कोव शामिल हैं। ये मार्च में स्टारलाइनर में गड़बड़ी के बाद पहुंचे थे। स्टेशन से रवाना होने से पहले मैक्लेन ने शुक्रवार को कहा पृथ्वी पर जहां लोग जीवन यापन के लिए संघर्ष कर रहे हैं, मैं कुछ दिनों तक आराम करूंगी। उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि यह मिशन, हमारा मिशन, लोगों को एक साथ काम करने और एक साथ खोज करने की ताकत का सबूत बने।’ मैक्लेन ने अपने क्रूमेट्स की इच्छा के बारे में बात करते हुए कहा, हमारी लिस्ट में हॉट सावर और जमकर बर्गर खाना शामिल हैं। यह स्पेसएक्स का अंतरिक्ष यात्रियों वाला तीसरा पैसिफिक स्प्लैशडाउन था। लेकिन, नासा के इतिहास में क्रू के लिए 50 साल बाद पहला ऐसा मौका था। एलन मस्क की कंपनी ने इसी साल से फ्लोरिडा के बजाय कैलिफोर्निया तट पर कैप्सूल रिटर्न शिफ्ट किया। ऐसा इसलिए कि ताकि आबादी वाले क्षेत्रों में मलबा गिरने का खतरा कम रहे। इससे पहले लगातार दो बार प्राइवेट कंपनी क्रू को पैसिफिक होमकमिंग का अनुभव करा चुके हैं। वीरेंद्र/ईएमएस/10अगस्त2025 ------------------------------------