अंतर्राष्ट्रीय
10-Aug-2025
...


वाशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिकी सांसद लिंडसे ग्राहम ने भारत से कहा है कि वह यूक्रेन युद्ध को खत्म करने में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मदद करे। सांसद ने यह बात पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करने के कुछ घंटों बाद कही। ग्राहम ने कहा कि यह वाशिंगटन और दिल्ली के बीच संबंधों को बेहतर बनाने में अहम होगा। ग्राहम ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा- मैं भारत में अपने दोस्तों से कहता रहा हूं, भारत-अमेरिका संबंधों को बेहतर बनाने के लिए सबसे अहम काम जो वे कर सकते हैं, वह है राष्ट्रपति ट्रंप की यूक्रेन में इस खूनखराबे को खत्म करने में मदद करना। ग्राहम ने कहा कि भारत रूस से सस्ते तेल का दूसरा सबसे बड़ा खरीदार है, जो पुतिन की युद्ध मशीन को ईंधन देता है। अमेरिकी सांसद ग्राहम ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि पीएम मोदी ने पुतिन के साथ हालिया फोन कॉल के दौरान यूक्रेन में इस युद्ध को खत्म करने की जरूरत पर जोर दिया होगा। मेरा मानना है कि इस मामले में भारत का प्रभाव है और मुझे उम्मीद है कि वे इसका समझदारी से इस्तेमाल करेंगे सिराज/ईएमएस 10अगस्त25 ---------------------------------